यूपी में पहुंचने वाले कामगारों व श्रमिकों का आंकड़ा पहुंचा 26 लाख के पार

Lucknow UP

• 1255 ट्रेनों से लाए गए कामगार व श्रमिक, आज और कल में 145 ट्रेनें और आएंगी

• यूपी में हर प्रवेश द्वार समेत 14 सौ जगहों पर सभी कामगारों व श्रमिकों के लिए भोजन, पानी का इंतजाम

• क्वारंटीन सेंटर में मेडिकल स्क्रिनिंग के बाद होम क्वारंटीन भेजते वक्त राशन पैकेट दिया जा रहा

• होम क्वारंटीन पूरा होते ही 1000 का भरण पोषण भत्ता व राशन कार्ड

• सभी की स्किल मैपिंग हो रही है

• अब तक लाकडाउन के दौरान 82262 औधौगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों कामगारों को बंदी के दौरान का 1677.36 करोड़ रूपए वेतन एवं मानदेय का भुगतान

• वर्तमान में 824 बड़ी औधोगिक इकाईयां संचालित हो रही है जिनमें 65 हजार कामगार व श्रमिक काम कर रहे हैं

• लघु एवं मध्यम श्रेणी की 2 लाख 80 हजार इकाईयां चालू हैं जिनमें 22 लाख 66 हजार श्रमिक व कामगार काम कर रहे हैं

• सूक्ष्म श्रेणी की 74 हजार इकाईयां चालू हैं जिनमें 2.5 लाख श्रमिक व कामगार काम कर रहे हैं

• प्रदेश सरकार ने अब तक 33 लाख निर्माण श्रमिकों व कामगारों को भरण पोषण भत्ता अतिरिक्त दिया है