मुख्यमंत्री जी ने डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।अस्पताल के चिकित्सक पूरे मनोयोग से कार्य कर रहे हैं, चिकित्सालय में प्रदान की जा रही सेवाएं एक आदर्श अस्पताल की भांति हैं।
समस्त जनपदों में मेडिकल संक्रमण से बचाव के सभी उपाय करते हुए इमरजेंसी सेवाओं तथा आवश्यक आॅपरेशन की कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।
इमरजेंसी सेवाओं तथा आवश्यक आॅपरेशन सेवा के प्रारम्भ होने से गरीब और जरूरतमन्द लोगों को मदद मिलेगी।
सभी कोविड अस्पतालों में डाॅक्टर नियमित राउण्ड लें।चिकित्सालयों में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था के साथ-साथ बायो-मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के समुचित प्रबन्ध किए जाएं।
मेडिकल इंफेक्शन से चिकित्साकर्मियों को सुरक्षित रखने के लिए डाॅक्टरों, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ तथा एम्बुलेंस के चालकों का नियमित प्रशिक्षण किया जाए।