भोजपुरी सिनेमा को झटकाः ‘रिंकिया के पापा’ के म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा का निधन

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड के बाद भोजपुरी सिनेमा को एक बड़ा झटका लगा है। ‘रिंकिया के पापा’ का म्यूजिक कंपोज करने वाले भोजपुरी म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि धनंजय मिश्रा को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था और मुंह से अचानक खून आने के बाद उनका निधन हो गया। पिछले दिनों बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान की मौत की खबर ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया था। वाजिद खान को किडनी की समस्या थी और उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।

आपको बता दें कि धनंजय मिश्रा ने भोजपुरी के अलावा टॉलीवुड इंडस्ट्री में भी हाथ आजमाया। मनोज तिवारी का सुपरहिट गाना ‘रिंकिया के पापा’ इन्होंने ही कंपोज किया था। आज भी दर्शकों द्वारा इसे खूब पसंद किया जाता है। इसके अलावा भोजपुरी स्टार पवन सिंह के ज्यादातर गाने धनंजय मिश्रा ने ही कंपोज किए हैं। सोशल मीडिया पर भोजपुरी फिल्मों के स्टार्स और उनके प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।