जाम के कारण दो हिस्सों में बंटा शहर, जानें क्या है पूरा मामला

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) शहर में कहीं भी आवाजाही के लिए अब कम ही रास्ते बचे हैं। जल निगम की ओर से खोदाई के लिए कई रास्ते पूरी तरह बंद कर दिए जाने के बाद बाकी रास्तों पर ट्रैफिक लोड इस कदर बढ़ गया है कि उन पर जब-तब जाम लग रहा है।

शनिवार को सौ फुटा रोड पर एक ट्रक फंस जाने की वजह से सुबह से शाम तक जाम लगा रहा तो श्यामगंज फ्लाईओवर पर खराब हुई जेसीबी ने ट्रैफिक रोक दिया। फ्लाईओवर का ट्रैफिक इसके बाद नीचे सर्विस रोड से गुजरा तो वहां भी जाम लग गया।

राजेंद्रनगर, डीडीपुरम और इज्जतनगर की ओर जाने वाले तीन में से दो रास्तों पर जाम लग जाने की वजह से शहर कई घंटों तक दो हिस्सों में बंटा रहा। तीसरे संजयनगर रोड पर भी इस कदर ट्रैफिक बढ़ गया कि लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। सौ फुटा पर सुबह ही जाम लग गया था।

यहां वीर सावरकर नगर के पास कुछ दिन पहले पानी की पाइपलाइन ठीक करने के लिए गड्ढा खोदा गया था। लोगों ने बताया कि काम पूरा होने के बाद गड्ढे को ठीक तरह बंद नहीं किया गया। शुक्रवार रात एक ट्रक गुजरा तो मिट्टी धंसने से उसका पहिया गड्ढे में फंस गया और फिर काफी कोशिश के बावजूद निकलने में नहीं आया।