जाने लखनऊ विश्वविद्यालय में PhD की परीक्षा की पूरी जानकारी

Education Lucknow

लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 की PhD प्रवेश प्रक्रिया के  प्रवेश परीक्षा  24 एवं 25 फ़रवरी 2024 को लखनऊ विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों में कुल 3 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में कराई जाएगी ।

प्रवेश परीक्षा के अन्तर्गत  24.02.2024 को निम्न विषयों की प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में प्रातःकालीन पाली (10:30 -12:00) में एक परीक्षा केंद्र पर होगी :

Home Science
Mathematics
Physical Education
Anthropology
Western History
Urdu

निम्न विषयों की प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय के जानकीपुरम, सीतापुर रोड स्थित द्वितीय परिसर में प्रातः क़ालीन (10:30-12:00) पाली में एक परीक्षा केंद्र पर होगी :

Business Administration
Biochemistry
Journlism
English
Public health
Public Policy
Persian

प्रवेश परीक्षा के अन्तर्गत  24.02.2024 को निम्न विषयों की प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में द्वितीय पाली (2:30 -4:00) में दो परीक्षा केंद्र पर होगी :

Geography
Zoology
Statistics
Applied Economics
Arabic
Sanskrit
Sociology
French
Arab culture
Linguistics

निम्न विषयों की प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय के जानकीपुरम, सीतापुर रोड स्थित द्वितीय परिसर में द्वितीय पाली (2:30-4:00) में एक परीक्षा केंद्र पर होगी :

Political Science
Physics

विस्तृत विवरण अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर Admission Page के PhD Admission में जाकर देख सकते हैं ।

अभ्यर्थी प्रवेश पत्र पर अंकित QR कोड को स्कैन करके परीक्षा केंद्र पहुँच सकते हैं ।

किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन न०.0522-4150500 पर प्रांत: 10.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।