क्या चीन को जवाब देने के लिए जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर हो रहा है हवाई पट्टी का निर्माण?

National

(www.arya-tv.com) रक्षा अधिकारियों ने कहा कि लद्दाख क्षेत्र में गतिरोध और दक्षिण कश्मीर के बिजेहरा क्षेत्र में अनंतनाग जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर हवाई पट्टी के निर्माण के बीच कोई संबंध नहीं था। अनंतनाग जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के पास 3.5 किलोमीटर की हवाई पट्टी के निर्माण से अटकलें लगाई जा रही हैं कि लद्दाख क्षेत्र में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच गतिरोध के जवाब में आपातकालीन लैंडिंग पट्टी का निर्माण किया जा रहा है।

एक रक्षा अधिकारी ने गुरुवार (4 जून) को यहां कहा, “यह भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही परियोजना है और पिछले साल से इसकी योजना थी। इसका लद्दाख की घटना से कोई लेना-देना नहीं है।” अधिकारी ने कहा कि आपातकालीन लैंडिंग पट्टी परिचालन जरूरतों का हिस्सा है और देश भर में इस तरह के कई पट्टियों का निर्माण किया गया है। लोक प्रशासन के अधिकारियों ने भी कहा कि हवाई पट्टी एक पुरानी परियोजना थी और सर्दियों की शुरुआत से पहले इसके लिए काम बंद कर दिया गया था।

अधिकारियों ने कहा कि काम हाल ही में फिर से शुरू किया गया था और लॉकडाउन के मद्देनजर परियोजना स्थल पर सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए कार्यबल को विशेष पास जारी किए जाने थे। बिजबेहरा से 15 किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित कश्मीर में कम से कम दो पूर्ण भारतीय वायुसेना के हवाई ठिकाने हैं, जहाँ आपातकालीन लैंडिंग पट्टी है।