कार के आगे खड़ा था मासूम बच्चा, चालक ने बढ़ा दी कार

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) कार से कुचलकर डेढ़ साल के एक मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद चालक ने मासूम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया मगर डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। इसके बाद चालक कार खड़ी करके भाग गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना बारादरी के संजय नगर में बारात घर के पास ई-रिकशा चालक राकेश कुमार मिश्रा परिवार के साथ रहते हैं। उनके बराबर में अशोक गंगवार का घर है। दोनों किराए पर रहते हैं। अशोक गंगवार सपा की एक महिला नेता की गाड़ी चलाते हैं।

बृहस्पतिवार सुबह दस बजे रोजाना की तरह अशोक गाड़ी लेकर निकले। राकेश का डेढ़ साल का पुत्र शिवा कार के बोनट के पास हाथ रखकर खड़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अशोक ने शिवा को नहीं देखा और कार आगे बढ़ा दी। जिससे शिवा कार के नीचे आ गया।

हादसा होने के बाद अशोक ने गंभीर रूप से घायल शिवा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत के बाद अशोक अस्पताल के पास ही कार खड़ी करके भाग गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। राकेश ने अशोक के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने कार को कब्जे ले लिया है।