ऐश्वर्या राय बच्चन आज भले बॉलिवुड की सबसे टैलंटेड और पॉप्युलर ऐक्ट्रेसेस में शुमार हो, लेकिन करियर में स्ट्रगल और रिजेक्शन का दर्द उन्होंने भी झेला है। क्या आपको पता है कि बच्चन परिवार की बहू एक टीवी सीरियल में डबिंग आर्टिस्ट बनना चाहती थीं, लेकिन वह रिजेक्ट हो गईं? जी हां, अपने करियर में ऐश्वर्या को भी रिजेक्शन झेलना पड़ा है। जहां हमने अब तक ऐसी कई खबरें सुनी हैं कि ऐश्वर्या फिल्म से बाहर हो गई हैं या फिर उन्होंने खुद किसी वजह से प्रॉजेक्ट को ठुकरा दिया है, वहीं उनके टीवी रिजेक्शन की खबरें शायद कम लोगों को ही पता हो।
बताया जाता है कि ऐश्वर्या तब डबिंग इंडस्ट्री में अपना हाथ आजमाना चाहती थीं और यह बात साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब मिलने से पहले की है। जैसा कि कहा जाता है- जब एक दरवाजा बंद होता है तो दूसरा खुलता है और ऐसा ही कुछ ऐश्वर्या के साथ हुआ। इस रिजेक्शन के बाद उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब मिला। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में एंट्री मारी और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस वक्त ऐश्वर्या अपनी अगली फिल्म नॉटी बिनोदिनी को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में ऐश्वर्या बिनोदिनी दासी के रोल में नजर आनेवाली हैं। डायरेक्टर प्रदीप सरकार कोविड की वजह से इसकी शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।