(www.arya-tv.com)अबिगेल पांडे और उनके ब्वॉयफ्रेंड सनम जौहर ड्रग मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। ड्रग पैडलर अनुज केशवानी ने नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो से पूछताछ में दोनों का नाम लिया था जिसके बाद से ही दोनों से पूछताछ जारी है। 23 सितम्बर को एनसीबी ने पूछताछ करने के साथ इनके जूहु स्थित घर पर छापा मारा था जहां से ड्रग की कुछ मात्रा बरामद की गई है। घर में ड्रग स्टोरेज मिलने से अब दोनों के खिलाफ ड्रग का सेवन करने का मामला दर्ज हो चुका है।
घर पर रेड मारने के बाद 24 सितम्बर को भी अबिगेल पांडे और सनम जौहर से पूछताछ की गई थी। इस दौरान उनसे ड्रग पैडलर्स से कनेक्शन होने पर सवाल-जवाब किए गए। अब टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार दोनों के घर से 23 सितम्बर को हुई छापेमारी में ड्रग के एक प्रकार की कुछ मात्रा जब्त की गई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीसी अधिनियम की धारा 20 (बी) के तहत के स दर्ज किया गया है। यदि दोनों दोषी साबित होते हैं तो उन्हें 10 साल तक की जेल हो सकती है। इनसे पहले रिया चक्रवर्ती को भी इसी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था।